यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शानदार शतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया है।
भारतीय टीम ने तीसरे दिन तीसर सत्र में 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पहली पारी घोषित की और पहली पारी में मिली बढ़त के दम पर ऑस्ट्रेलिया को विशाल लक्ष्य दिया। यशस्वी ने 297 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए। वहीं कोहली ने 143 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके अलावा केएल राहुल ने 176 गेंदों में 77 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 2 विकेट, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए।। जिसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ही सिमट गई और भारत को 46 रन की अहम बढ़त मिली।
#CricketTwitter #AUSvIND #Australia #India #ViratKohli pic.twitter.com/nXm6JTm2Vv
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 24, 2024