8 जून, (CRICKETNMORE)। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे के शेड्यूल का एलान हो गया है। भारतीय टीम 10 जुलाई को कोलंबो पहुंचेगी। जिसके बाद उसे 12 और 13 जुलाई को दो दिवसीय वॉर्मअप मैच खेलना है।
इसके बाद पहला चार दिवसीय मैच 16 से 19 जुलाई तक कटुनयकेक के चिला मैरियंस ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 जुलाई से हबनटोटा में खेला जाएगा। इसके बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
इस दौरे पर सबकी नजरें टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर रहेंगी। जो इस सीरीज के लिए भारत की अंडर 19 टीम में चुने गए हैं।
देखें भारतीय अंडर-19 टीम के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल
12-13 जुलाई, दो दिवसीय वॉर्मअप मैच, एनसीसी में
16-19 जुलाई, पहला चार दिवसीय मैच, कटुनयकेक के चिला मैरियंस ग्राउंड में
23-26 जुलाई, दूसरा चार दिवसीय मैच, महिंदा राजपक्षे स्टेडियम, हबनटोटा
29 जुलाई, पहला वनडे. पी सारा ओवल
1 अगस्त, दूसरा वनडे, सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड
4 अगस्त, तीसरा वनडे. सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड
6 अगस्त, चौथा वनडे, मोरतुवा में
9 अगस्त, पांचवां वनडे, मोरतुवा
NEWS: Squads for India U19's two four-day games & five one-days against Sri Lanka announced. pic.twitter.com/jIIPa9ga42
— BCCI (@BCCI) June 7, 2018