तीसरा टेस्ट :दूसरी पारी में भारत का स्कोर 57/2, दक्षिण अफ्रीका पर 70 रनों की बढ़त
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 17 ओवर में दो विकेट के नुक्सान पर 57 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 70 रन की हो गयी हैं। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को…
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 17 ओवर में दो विकेट के नुक्सान पर 57 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 70 रन की हो गयी हैं। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 210 रनों पर ढेर कर दिया और 13 रनों की बढ़त ले ली थी ।
जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए ।मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट शार्दुल ठाकुर को मिला । दक्षिण अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 72 रन की पारी खेली।
संक्षिप्त स्कोर
भारत - 223, 57/2 (कप्तान विरोट कोहली 14 नाबाद, केएल राहुल 10, कगिसो रबाडा 1/25, मार्को जेनसेन 1/7)
दक्षिण अफ्रीका - 210/10 (कीगन पीटरसन 72, टेम्बा बावुमा 28, जसप्रीत बुमराह 5/42, उमेश यादव 2/64, मोहम्मद शमी 2/39)।
Another classic day of Test cricket!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 12, 2022
.
.#Cricket #SAvIND #IndianCricket #SouthAfrica #CapeTown pic.twitter.com/JOfRwjeeDx