टीम इंडिया ने रोमांचक सुपर ओवर में जीता दूसरा T20I, रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (11 दिसंबर) को डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोक दिया है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने लगातार पिछले 16 टी-20…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (11 दिसंबर) को डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोक दिया है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने लगातार पिछले 16 टी-20 इंटरनेशनल में जीत हासिल की थी। पांच मैच की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी (नाबाद 82 रन) और तहलिया मैग्राथ (नाबाद 70 रन) के शानदार अर्धशतकों के दम पर 1 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। इसके जवाब में स्मृति मंधाना (79) के अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए और मैच टाई कर दिया। जिसके बाद सुपर ओवर में भारत ने जीत हासिल की। भारत ने सुपर ओवर में 20 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 16 रन तक ही पहुंच सकी।
What A Match, What A Win!#Cricket #INDvAUS #IndianCricket #TeamIndia pic.twitter.com/t1KHnbEoP8
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 11, 2022