U-19 टी-20 वर्ल्ड कप: शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड दो दिया बल्लेबाजी का न्यौता, देखें प्लेइंग XI

भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी महिला अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टॉस डीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टीमें:
भारत महिला U19 (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगाडी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव
न्यूज़ीलैंड महिला U19 (प्लेइंग इलेवन): एना ब्राउनिंग, एम्मा मैकलियोड, जॉर्जिया प्लिमर, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), इज़ी शार्प (कप्तान), एम्मा इरविन, केट इरविन, पैज लोगेनबर्ग, नताशा कोडायरे, कायली नाइट, अबीगैल हॉटन
Latest Cricket News In Hindi