
पुलकित नारंग की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सर्विसेज ने जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2022-23 के मुकाबले में राजस्थान की टीम को 183 रनों से हरा दिया। पुलकित ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट हासिल किए।
बता दें कि घरेलू क्रिकेट में सर्विसेज की टीम ने किसी भी फॉर्मेट में राजस्थान की टीम को पहली बार हराया है। दोनों टीमें 1951 में पहली बार एक-दूसरे से टकराई थी, जब से अब तक दोनों टीमों के बीच 13 मैच खेले गए हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर राजस्थान के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। हालांकि वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। गेंदबाजी में दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने दो विकेट हासिल और बल्लेबाजी में 26 रन का योगदान दिया।
This is the first time Services defeat Rajasthan in any format since they first faced in 1951 (total 13 matches).#RanjiTrophy
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 27, 2023