
10 फरवरी से साउथ अफ्रीका होने वाली महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एतिहासिक कदम उठाया है। आईसीसी ग्लोबल टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब टूर्नामेटं की सभी मैच ऑफिशियल महिलाएं होंगी। आईसीसी ने शुक्रवार (27 जनवरी) को इसका ऐलान किया।
इस वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी द्वारा 10 अंपायर औऱ 3 मैच रैफरी के नाम का ऐलान किया गया है, जिसमें सभी महिलाएं हैं। तीन मैच रैफरी में से एक भारत की जीएस लक्ष्मी हैं, इसके अलावा दो भारतीय अंपायर हैं वृंदा राठी और एन जननी।
बता दें कि भारतीय टीम अपना पहला मैच पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा।
आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए मैच ऑफिशियल की लिस्ट
मैच रेफरी: जीएस लक्ष्मी (भारत), शैंड्रे फ्रिट्ज (साउथ अफ्रीका), मिशेल परेरा (श्रीलंका)
अंपायर: सू रेडफर्न (इंग्लैंड), एलोइस शेरिडन (ऑस्ट्रेलिया), क्लेयर पोलोसाक (ऑस्ट्रेलिया), जैकलीन विलियम्स (वेस्टइंडीज), किम कॉटन (न्यूजीलैंड), लॉरेन एजेनबाग (साउथ अफ्रीका), अन्ना हैरिस (इंग्लैंड), वृंदा राठी ( भारत), एन जननी (भारत), निमाली परेरा (श्रीलंका)