इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने चुनी बल्लेबाजी, 22 महीने बाद प्लेइंग XI में लौटे जोफ्रा आर्चर
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिहाज से यह सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए बहुत अहम है। इस मुकाबले से जोफ्रा…
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिहाज से यह सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए बहुत अहम है। इस मुकाबले से जोफ्रा आर्चर 22 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रही है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टीमें इस प्रकार हैं
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, सिसंडा मगाला, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, दाविद मालन, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, ओली स्टोन