स्मृति मंधाना के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रनगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे महिला एशिया कप टी-20 2024 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 44 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरे लेकिन स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाले रखा। मंधाना ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 47 गेंदों में 60 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके जड़े।
मिडल ऑर्डर में ऋचा घोष ने 14 गेंदों में 30 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 गेंदों में 29 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया।
श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में कविशा दिलहारी ने दो विकेट, कप्तान अट्टापट्टू, सचिनी निसानसाला औऱ उदेशिका प्रबोधनी ने एक-एक विकेट लिया।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह।
श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): विशमी गुणरत्ने, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसानसाला