इंडियन वूमेंस और ऑस्ट्रेलियन वूमेंस के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 5 दिसंबर से होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। खराब फॉर्म से गुजर रही शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को इस स्क्वाड में नहीं चुना गया है। वहीं प्रिया पुनिया और हरलीन देओल की वनडे टीम में वापसी हुई है।
मिन्नू मणि और तितास साधु को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है। विकेटकीपर ऋचा घोष की भी वापसी हुई है जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में नहीं खेल पायी थी। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर करती हुई नजर आएंगी। टीम की चार अन्य सदस्य उपकप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया और दीप्ति शर्मा जिन्हें टीम में चुना गया है वो पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं क्योंकि वो वूमेंस बिग बैश लीग 2024 खेल रही है।
NEWS
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 19, 2024
Team India (Senior Women) squad for Tour of Australia announced.
Details #TeamIndia | #AUSvINDhttps://t.co/lzhKMmcWr4
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर।