श्रीलंका और 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। न्यूज़ीलैंड का स्कोर जब 21 ओवर में एक विकेट खोकर 121 रन था तभी बारिश आ गयी और रुकी नहीं।
काफी देर इंतजार करने के बाद जब बारिश नहीं रुकी तो मैदानी अम्पायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया। यह मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेला गया था। वहीं श्रीलंका ने यह सीरीज 2-0 से जीत ली।
Match Abandoned, Series Won!
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) November 19, 2024
Unfortunately, the 3rd ODI against New Zealand has been officially called off due to persistent rain.#SLvNZ pic.twitter.com/un8AkEwRij
न्यूज़ीलैंड की तरफ से विल यंग ने 68 गेंद में 8 चौको की मदद से नाबाद 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हेनरी निकोल्स 51 गेंद में 6 चौको की मदद से 46 रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका की तरफ से एक विकेट मोहम्मद शिराज को मिला।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: निशान मदुश्का (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, चामिंदु विक्रमसिंघे, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, टिम रॉबिन्सन, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जकारी फौल्केस, एडम मिल्ने।