आयरलैंड में ऐसी हालत में रह रही है टीम इंडिया, हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा
28 जून,(CRICKETNMORE)। भारत दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड के दौरे पर है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया एक ऐसे होटल में रूकी हुई है, जहां एसी (एयर कंडीशनिंग) की सुविधा भी नहीं है। इसकी जानकारी टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दी।
28 जून,(CRICKETNMORE)। भारत दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड के दौरे पर है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया एक ऐसे होटल में रूकी हुई है, जहां एसी (एयर कंडीशनिंग) की सुविधा भी नहीं है। इसकी जानकारी टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दी।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिस पर उन्होंने लिखा, “ जिदंगी में पहली बार ऐसे होटल में रूका हूं, जहां एसी ही नहीं है। उन्होंने इस होटल का नाम भी बताया ‘पोर्टमैरनॉक’, जो कि एक फोर स्टार होटल है।

बता दें कि बुधवार को खेले गए पहले टी-20 में भारत ने आय़रलैंड को 76 रनों से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा औऱ शिखर धवन के अर्धशतक के दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जिसके जवाब में आयरलैंड 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी।