IPL 2019: आरसीबी ने धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,देखें पूरी टेबल
25 अप्रैल (CRICKETNMORE)| एबी डी विलियर्स (नाबाद 82) के शानदार अर्धशतक और मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 46) की ताबड़तोड़ पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें संस्करण के मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन…
25 अप्रैल (CRICKETNMORE)| एबी डी विलियर्स (नाबाद 82) के शानदार अर्धशतक और मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 46) की ताबड़तोड़ पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें संस्करण के मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया।
बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 185 रन पर रोक दिया।
बैंगलोर की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह आठ पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। बैंगलोर के अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, पंजाब को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 पॉइंट के साथ पांचवें नंबर पर है।
.@RCBTweets move up a position with 4 wins in their last 5 games #RCBvKXIP pic.twitter.com/7mq02WNtQJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2019