चेन्नई ने बड़ी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में की उलटफेर,देखें कौन किस नंबर पर पहुंचा
2 मई,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने घर एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर आठ टीमों की टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया।
चेन्नई की…
2 मई,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने घर एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर आठ टीमों की टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया।
चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिरन इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे। रैना और धोनी की पारियों के दम पर चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत से बाहर निकलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे और फिर ताहिर की अगुआई में चेन्नई ने दिल्ली को 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर कर दिया।
इस जीत के साथ ही चेन्नई एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है। उसके 13 मैचों में नौ जीत और चार हार के साथ 18 पॉइंट हैं। दिल्ली 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार के साथ 16 पॉइंट लेकर दूसरे स्थान पर आ गई है।
#CSK bossing the #VIVOIPL Points Table pic.twitter.com/ZueJX2JbHE
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2019