IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, रोहित शर्मा हुए बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह…
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं है और इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कीरोन पोलार्ड मुंबई की कप्तानी कर रहे है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी इस मैच से बाहर हो गए हैं। अनमोलप्रीत सिंह इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं।
टीमें:
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर /कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड