IPL 2021: एमएस धोनी जैसा कोई नहीं हो सकता, इस युवा बल्लेबाज ने थाला संग तुलना पर दिया बड़ा बयान
आईपीएल 2021 की शुरूआत 9 अप्रैल से होने वाली है। इस बार राजस्थान रॉयल्स की कमान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैंमसन के हाथों में होगी। साल 2020 में आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब राजस्थान की टीम ने अंक तालिका में सबसे नीचे का स्थान हासिल किया।
…
आईपीएल 2021 की शुरूआत 9 अप्रैल से होने वाली है। इस बार राजस्थान रॉयल्स की कमान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैंमसन के हाथों में होगी। साल 2020 में आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब राजस्थान की टीम ने अंक तालिका में सबसे नीचे का स्थान हासिल किया।
संजू सैमसन के कप्तान बनने के बाद उनकी तुलना चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान व विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी से होने लगी है लेकिन सैमसन ने अपने एक बयान से सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। सैमसन ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि धोनी जैसा कोई भी हो सकता है। मैं अपने जैसा ही बनकर रहना चाहता हूं। संजू सैमसन काफी है।"
सैमसन ने यह बयान राजस्थान रॉयल्स के वेबसाइट के साथ एक खास बातचीत करते हुए दिया।