IPL 2021: आर अश्विन के बाद पंजाब किंग्स का यह गेंदबाज कर रहा है 'कैरम बॉल' फेंकने का अभ्यास
घरेलू मैचों में कई सालों से अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों पर कहर बरपाने वाले जलज सक्सेना इस साल होने वाले आईपीएल में केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
जलज को पंजाब की टीम ने 30 लाख रूपए में खरीदा…
घरेलू मैचों में कई सालों से अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों पर कहर बरपाने वाले जलज सक्सेना इस साल होने वाले आईपीएल में केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
जलज को पंजाब की टीम ने 30 लाख रूपए में खरीदा था। आईपीएल में खेलने को लेकर वो काफी उत्साहित हैं और इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वो लागातार अपने में सुधार करने की कोशिश करते रहते हैं और आगामी सीजन के लिए वो 'कैरम बॉल' फेंकने का जमकर अभ्यास कर रहे हैं।
बता दें कि सक्सेना साल 2013 और 2014 में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे और 2015 में वो आरसीबी के साथ जुड़े। 2019 में उनको दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा जहां उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।