इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने खराब प्रदर्शन के बावजूद अपने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 2021 सीजन की शुरुआत से पहले रिटेन कर लिया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें छह विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है। फ्रेंचाइजी ने साथ ही चार विदेशी सहित छह खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उनमें भारत के मोहित शर्मा और तुषार देशपांडे, वेस्टइंडीज के केमो पॉल, नेपाल के संदीप लामिछाने, ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी और इंग्लैंड के जेसन रॉय शाामिल है।
रिटेन किए गए खिलाड़ी : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, अवेश खान, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिक नाटर्ज, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स।
रिलीज किए गए खिलाड़ी : मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय।