
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई के 131 रनों के जवाब में कोलकाता ने 9 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। कोलकाता के लिए ओपनिंग बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सैम बिलिंग्स ने 25 रनों की पारी खेली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा मिचेल सैंटनर के खाते में भी एक विकेट आया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने एमएस धोनी (नाबाद 50) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए थे। उनके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 28 रन और कप्तान रविंद्र जडेजा ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली।
कोलकाता के लिए उमेश यादव ने दो विकेट, आंद्रे रसेल औऱ वरूण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाया।