IPL 2023: भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्हें ख़राब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच में टीम से बाहर बैठना पड़ा था। हालाँकि, उसके बाद वनडे सीरीज में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल में उनका प्रदर्शन हर बार की तरह शानदार रहेगा। आईपीएल में केएल राहुल का रिकॉर्ड बेहतरीन है, उन्होंने पिछले पांच आईपीएल सीजन से लगातार सभी सीजन में 50 से ज्यादा की औसत से 500 से ज्यादा रन बनाएं हैं।
पिछले आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए केएल राहुल ने 51.33 की औसत और 135.38 की स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाएं थे।
केएल राहुल का आईपीएल में पिछले पांच साल का रिकॉर्ड-
2018- 659 रन, (54.92 की औसत और 158.41 का स्ट्राइक रेट)
2019- 593 रन, (53.91 की औसत और 135.39 का स्ट्राइक रेट)
2020- 670 रन, (55.83 की औसत और 129.34 का स्ट्राइक रेट)
2021- 626 रन, (62.6 की औसत और 138.8 का स्ट्राइक रेट)
2022- 616 रन, (52.33 की औसत और 135.38 का स्ट्राइक रेट)