ICC T20I Ranking: अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान एक बार फिर नंबर एक टी20 गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताज़ा रैंकिंग में उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा को पहले स्थान से दूसरे स्थान पर भेज दिया हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुए टी20 सीरीज के तीनों मैच में विकेट लिए थे। जिसके बाद उन्हें रैंकिंग में फायदा पंहुचा हैं।
उनके साथी खिलाड़ी फज़ल्हक फारूकी ने आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया हैं। फारूकी ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में 5 विकेट चटकाएं थे। इस दौरान इकॉनमी रेट बेहद ही कम 4.75 का रहा।
वहीं, स्पिनर मुजीब उर रहमान 8वें पायदान पर बनें हुए हैं। मुजीब ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 5.60 की इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट लिए थे। इसी के साथ टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में अफगनिस्तान के तीन गेंदबाज टॉप-10 में शामिल हैं।