IPL 2023: मोहम्मद शमी इतिहास रचने से 1 विकेट दूर,चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास शुक्रवार (31 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। शमी अगर इस मैच मे एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल में अपने 100 विकेट…
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास शुक्रवार (31 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। शमी अगर इस मैच मे एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे।
2013 में डेब्यू करने वाले शमी ने आईपीएल में 93 मैच खेले हैं,जिसमें उनके नाम 99 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट रहा है।
गौरतलब है कि शमी ने पिछले साल गुजराज टाइटंस को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था। शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 मैच में 20 विकेट चटकाए थे। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शमी संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे थे।