IPL 2023: रविंद्र जडेजा के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, टी20 में 300 मैच खेलने वाले 8वें भारतीय बने
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को खेले गए मैच में रविंद्र जडेजा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए टी20 में 300 मैच पूरे कर लिए। जडेजा टी20 में 300 मैच खेलने वाले 8वें भारतीय बन गए हैं।
जडेजा ने…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को खेले गए मैच में रविंद्र जडेजा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए टी20 में 300 मैच पूरे कर लिए। जडेजा टी20 में 300 मैच खेलने वाले 8वें भारतीय बन गए हैं।
जडेजा ने टी20 में 64 अंतरराष्ट्रीय और 218 आईपीएल मैच खेले हैं। उन्होंने 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 457 रन बनाए और 51 विकेट लिए है। वहीं, आईपीएल में उन्होंने 2562 रन और 143 विकेट चटकाए हैं।
गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में जडेजा ने एक विकेट लिए।
टी20 में किसी भारतीय द्वारा खेले गए सर्वाधिक मैच:
414 - रोहित शर्मा
381 - दिनेश कार्तिक
369 - एमएस धोनी
368 - विराट कोहली
336 - सुरेश रैना
322 - शिखर धवन
304 - रवि अश्विन
300 - रवि जडेजा