IPL 2023: विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक, गुजरात के सामने 198 रनों का लक्ष्य
IPL 2023 RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रनों का खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। विराट ने 61…
IPL 2023 RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रनों का खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। विराट ने 61 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली। यह आईपीएल 2023 में उनका दूसरा शतक हैं। उनके अलावा कप्तान फाफ डू प्लेसिसा ने 28 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 26 रन बनाए।
गुजरात टाइटन्स के लिए गेंदबाजी में नूर अहमद ने दो विक्की चटकाए। वहीं, मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल