IPL 2024: लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे पंत को मिला डिविलियर्स का साथ, कहा- दिल्ली के बेटे को...
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 22 दिसंबर 2022 को भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस दुर्घटना के बाद से वो क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे है। वहीं अब पंत 14 महीने बाद आईपीएल 2024 से वापसी करते हुए दिखाई देंगे। आगामी सीजन में…
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 22 दिसंबर 2022 को भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस दुर्घटना के बाद से वो क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे है। वहीं अब पंत 14 महीने बाद आईपीएल 2024 से वापसी करते हुए दिखाई देंगे। आगामी सीजन में वो दिल्ली कैपिटल्स को लीड करते हुए दिखाई देंगे। अब उनको लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने पंत अपना दूसरा आईपीएल शतक लगाकर कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में अपनी वापसी को और भी शानदार बना देंगे।
डिविलियर्स ने कहा कि, "दिल्ली के बेटे को भारत और दुनिया भर के हजारों लोग फिर से देखेंगे और मैं भी... उन्हें वापस पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। उनकी बैक पर 17 नंबर है। मेरी बैक पर 17 नंबर हुआ करते थे। इसमें थोड़ी सी केमिस्ट्री है और मुझे इस आदमी को खेलते हुए देखना बहुत पसंद है। उन्होंने आईपीएल शतक बनाया, शायद इस सीजन में यह नंबर दो, तीन, शायद चार होगा।" पंत की अगुवाई वाली दिल्ली आईपीएल 2024 में अपनी पहली चुनौती 23 मार्च को मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ मिलेगी।