पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) एक टॉप -हेवी टीम है और उन्हें लोअर मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों की जरूरत है। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले महीने आईपीएल2024 की रिटेंशन समय सीमा से पहले 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। आपको बता दे कि आईपीएल 2024 के लिए नीलामी मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है।
चोपड़ा ने कहा कि, "उन्होंने फिल साल्ट को रिलीज कर दिया है, जो अच्छा खेल रहे थे। उन्होंने राइली रूसो और रोवमैन पॉवेल को भी रिलीज कर दिया है। तो लोअर आर्डर पर कौन बल्लेबाजी करेगा? वे पिछले साल तक एक टॉप -हेवी टीम थे और वे अभी भी वैसे ही टीम हैं। इसलिए इस टीम की सबसे बड़ी समस्या उनकी लोअर मिडिल आर्डर की बल्लेबाजी है।"
दिल्ली कैपिटल्स का मौजूदा स्क्वॉड: ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, खलील अहमद, ललित यादव, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी।