IPL 2024: धोनी इतिहास रचरने की दहलीज पर, 1 छक्का जड़ते ही तोड़ देंगे एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के पास शनिवार (18 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
धोनी अगर इस मैच में 1 छक्के जड़…
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के पास शनिवार (18 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
धोनी अगर इस मैच में 1 छक्के जड़ लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एबी डी विलियर्स को पछाड़ देंगे। 251 छक्कों के साथ धोनी औऱ डी विलियर्स संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
क्रिस गेल, रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दोनों खिलाड़ियों से आगे हैं।
बता दें कि प्लेऑफ के चौथे और आखिरी स्थान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार को टक्कर होगी। आरसीबी के लिए प्लेऑफ का गणित बिल्कुल साफ है। मान लीजिए अगर आरसीबी 200 रन बनाती है तो उसे चेन्नई को 18 रन से हराना होगा। अगर आरसीबी लक्ष्य का पीछा करती है तो 18.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी।