IPL 2024: RCB और CSK के मैच को लेकर आई बुरी खबर, इस टीम का प्लेऑफ का सपना टूट सकता है!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार (18 मई) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का अहम मुकाबला खेला जाएगा। अगर इस मैच में चेन्नई जितती है तो सीधा प्लेऑफ में जाएगी। वहीं आरसीबी को अंतिम 4 में जाने के लिए या तो चेन्नई…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार (18 मई) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का अहम मुकाबला खेला जाएगा। अगर इस मैच में चेन्नई जितती है तो सीधा प्लेऑफ में जाएगी। वहीं आरसीबी को अंतिम 4 में जाने के लिए या तो चेन्नई को 18 रन से हराना होगा या लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी।
लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बेंगलुरु के कुछ इलाकों में तेज बारिश और तूफान की संभावना है और 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आरसीबी औऱ चेन्नई के मुकाबले पर भी इस मैच का असर पड़ सकता है।
बता दें कि बेंगलुरु में पिछली कुछ दिनों से लगातार बारिश देखने को मिली है। हालांकि सेंट्रल बेंगलुरु में, जहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम है वहां 15 और 16 मई को थोड़ी कम बारिश हुई। मैच की पूर्व संध्या पर भी बारिश होने की संभावना है।
अगर बारिश के कारण मैच नहीं होता तो आरसीबी बाहर हो जाएगी, वहीं अगर ओवरों की संख्या कम होती है तो भी मेजबान टीम को नुकसान होगा।