IPL 2025: करो या मरो मुकाबले में हैदराबाद ने जीता टॉस, चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता, चेन्नई की टीम में दो बड़े बदलाव
आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें चेपॉक में आमने-सामने हैं। दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल के सबसे निचले पायदान पर हैं और ये मुकाबला प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए आखिरी मौका है। टॉस की बात करें तो हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने…
आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें चेपॉक में आमने-सामने हैं। दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल के सबसे निचले पायदान पर हैं और ये मुकाबला प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए आखिरी मौका है। टॉस की बात करें तो हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कमिंस ने कहा कि पिच थोड़ी सूखी लग रही है, इसलिए पहले गेंदबाजी करना बेहतर रहेगा।
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने आज की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव किए हैं। रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन और विजय शंकर को बाहर बैठाया गया है और उनकी जगह डेवाल्ड ब्रेविस, सैम करन और दीपक हुड्डा को मौका मिला है। चेपॉक में सीएसके का रिकॉर्ड शानदार रहा है, खासकर SRH के खिलाफ – अब तक यहां दोनों टीमों के बीच हुए 5 मैचों में सभी बार CSK जीती है।
इस मैच के लिए टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, शैक रशीद, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अंशुल कांबोज, रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनीकेत वर्मा, कमिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।