IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, प्लेइंग XI में हुए बदलाव
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है, वहीं लखनऊ की टीम छठे…
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है, वहीं लखनऊ की टीम छठे नंबर पर है।
मिचेल मार्श निजी कारणों के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह हिम्मत सिंह को मौका मिला है। गुजरात की टीम में कुलवंत खेजरोलिया की जगह वॉशिंगटन सुंदर आए हैं।
टीमें
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज।
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स: प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव
लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट सब्स: आयुष बडोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ