IPL 2025: KKR और CSK के मैच के बाद इनके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप, डालें एक नजर
चेन्नई सुपर किंग्स औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार (11 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 25वाम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप…
चेन्नई सुपर किंग्स औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार (11 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 25वाम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास है। पूरन ने अभी तक 5 मैचों में 72 की औसत से 288 रन बनाए हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 5 मैच में 273 रन बनाए हैं।
वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास है। अहमद ने अभी तक 6 मैच में 12 विकेट लिए हैं। वहीं आर साईं किशोर (गुजरात टाइटंस), मोहम्मद सिराज (गुजरात टाइटंस), हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस) और खलील अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने 10-10 विकेट चटकाए हैं।
Nicholas Pooran holds the Orange Cap, while Noor Ahmad has the Purple Cap! #IPL2025 #LSG #CSK #CSKvKKR pic.twitter.com/OgUi3RyzAs
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 11, 2025