लखनऊ सुपर जायंट्स ने धमाकेदार जीत से IPL 2025 Points Table में की उलटफेर, SRH नंबर 1 से गिरकर पहुंची नीचे
लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार(27 मार्च) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हैदराबाद ने 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जिसके जवाब में…
लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार(27 मार्च) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हैदराबाद ने 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जिसके जवाब में लखनऊ की टीम ने 16.1 ओवर में 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
इस सीजन लखनऊ की टीम की यह पहली जीत है और इसके साथ ही टीम ने पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया है। लखनऊ की टीम लंबी छलांग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है औऱ उसका नेट रनरेट +0.963 हो गया है।
वहीं इस मुकाबले से पहले नंबर 1 पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम गिरकर छठे नंबर पर पहुंच गई है। करारी हार के बाद हैदराबाद का नेट रनरेट -0.128 हो गया है। लखनऊ की जीत का फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को मिला है, जो नंबर 1 पर पहुंच गई है।
RCB Are The Table Toppers Currently! #IPL2025 #RCB pic.twitter.com/IHoXWdiOpD
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 27, 2025