IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला, गुजरात टाइटंस में डेब्यू करेगा यह खिलाड़ी
IPL का 47वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। संजू सैमसन इंजरी के कारण आज के मैच में भी नहीं खेल रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में दो बदलाव…
IPL का 47वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। संजू सैमसन इंजरी के कारण आज के मैच में भी नहीं खेल रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। महीश तीक्ष्णा और युद्धवीर सिंह को शामिल किया है फजलहक फारूकी और तुषार देशपांडे की जगह। गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। करीम जनत को आईपीएल डेब्यू करने का मौका दिया गया है। अंकतालिका में गुजरात दूसरे पायदान पर है जबकि राजस्थान 9वें पायदान पर है।
टीमें
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वॉशिंगटन संदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट: ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान और दसुन शनाका।
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा और युद्धवीर सिंह चरक।
इम्पैक्ट: शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़।