6 मार्च, (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने जनवरी में हुई आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिकने को लेकर निराशा व्यक्त की है। रूट पहली बार आईपीएल की नीलामी का हिस्सा बने थे। लेकिन वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार होने के बाद भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा।
आईपीएल में नहीं बिकने पर रूट ने कहा “ मैं निराश था, आईपीएल में हिस्सा लेने से मेरा मकसद और ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलना था बल्कि वहीं जाकर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने का नहीं। मैं उस स्थिति में नहीं था।’’
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
“ मेरे हिसाब से मैं किसी आईपीएल टीम में फिट नहीं बैठने वाला था। इसमें आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। यह निराशाजनक है, लेकिन यह बात समझ में आती है। टीमों की सोच साफ होती है कि अपनी टीम बनाने के लिए क्या चाहिए औऱ वो उसी हिसाब से उसे बनाते हैं।”
बता दें कि रूट ने साल 2016 में भारत की मेजबानी में हुई टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन पिछले दो सालों में उन्होंने इंग्लैंड के लिए सिर्फ 5 टी20 मैच ही खेले हैं।