World Cup Qualifiers 2023: पॉल स्टर्लिंग ने खेली 162 रनों की तूफानी पारी,आयरलैंड ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर
पॉल स्टर्लिंग के धमाकेदार शतक के दम पर आयरलैंड ने मंगलवार (27 जून)को बुलावायो एथलेटिक क्लब में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य दिया है।
स्टर्लिंग ने आयरलैंड के लिए दूसरी सबसे बड़ी…
पॉल स्टर्लिंग के धमाकेदार शतक के दम पर आयरलैंड ने मंगलवार (27 जून)को बुलावायो एथलेटिक क्लब में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य दिया है।
स्टर्लिंग ने आयरलैंड के लिए दूसरी सबसे बड़ी वनडे पारी खेलते हुए 134 गेंदों में 15 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 162 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 88 गेंदों में 66 रन और हैरी टैक्टर ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए। जिसकी बदौलत आयरलैंड ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। यह आयरलैंड द्वारा वनडे में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
यूएई के लिए सचिंत शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिएष इसके अलावा अली नसीर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।