“मुश्किल काम आप करो,आसान काम मैं”- तिलक का अर्धशतक पूरा ना होने पर हार्दिक पर आया इरफान पठान का रिएक्शन
भारत ने मंगलवार (8 अगस्त) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने कैरेबियाई कप्तान रॉवमैन पॉवेल द्वारा डाले गए पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा और 13 गेंद बाकी रहते…
भारत ने मंगलवार (8 अगस्त) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने कैरेबियाई कप्तान रॉवमैन पॉवेल द्वारा डाले गए पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा और 13 गेंद बाकी रहते हुए भारत को जीत दिलाई। दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा 49 रन बनाकर नाबाद रहे।
तिलक को अर्धशतक पूरा करने का मौका ना देने के चलते सोशल मीडिया पर हार्दिक को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने भी इशाऱों- इशारों में हार्दिक पर तंज कसा है।
पठान ने बिना कोई नाम लिए ट्वीट किया, “ मुश्किल काम आप करो, आसान काम मैं कर लेता हूं, सुना-सुना सा लगता है।”
Mushkil kaam aap karo, Asaan kaam mein Kar leta hoo. Suna suna Sa lagta hai…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 9, 2023
बता दें कि तिलक इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले 3 मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा 139 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।