8 मार्च, (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप क्वालिफायर के मुकाबले में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
होल्डर ने इस मुकाबले में नाबाद 99 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान नाबाद 99 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इससे पहले वनडे में अपनी टीम की कप्तानी करते हुए सनथ जयसूर्या दो बार, स्टीफन फ्लेमिंग और एबी डी विलियर्स 99 रन पर आउट हुए हैं।
होल्डर की इस बेहतरीन पारी के बदौलत इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पीएनजी को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज का 2019 वर्ल्ड कप की राह औऱ मजबूत हो गई है।
Jason Holder stranded on 99 against PNG in #WorldCupQualifiers ODI in Harare - first captain to score 99*.
— Deepu Narayanan (@deeputalks) March 8, 2018
Sanath Jayasuriya (twice), Stephen Fleming and AB de Villiers all were dismissed for 99 while leading the side.#CWCQ18