8 मार्च, (CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे के ब्रायन विटोरी के इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है। नेपाल के खिलाफ रविवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2018 के मुकाबले में उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया है।
आईसीसी ने जिम्बाब्वे की टीम में विटोरी की जगह रिचर्ड नेगरवा को टीम में शामिल करन की इजाजत दे दी है। नेगरवा ने अब तक जिम्बाब्वे के लिए 6 वनडे मैच खेले हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इससे पहले जनवरी 2016 में भी विटोरी के गेंदबाजी करने पर बैन लगाया गया था। जिसके बाद आईसीसी का टेस्ट पास करने के बाद उन्हें जून 2016 में फिर गेंदबाजी करने की इजाजत मिली थी।
इसके बाद 29 नवंबर 2016 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उनका गेंदबाजी एक्शन गलत पाया गया था। जिसके बाद दिसंबर 2016 से उन पर एक साल का बैन लगाया गया था।
Zimbabwe's Brian Vitori's bowling action has been found to be illegal and he has been suspended from bowling in international cricket with immediate effect.https://t.co/z6aaeacHYA pic.twitter.com/TKQC9l8v2R
— ICC (@ICC) March 8, 2018