8 मार्च,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश ने दूसरे टी20 में भारत के सामने 140 रनों की लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपने पड़ोसी को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 139 रनों पर सीमित कर दिया। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने सबसे अधिक 34 रन बनाए जबकि शब्बीर रहमान ने 30 रनों का योगदान दिया।
भारत की ओर से उनादकट ने तीन विकेट लिए जबकि शंकर ने दो सफलता हासिल की। ठाकुर और चहल को एक-एक विकेट मिला।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पहले 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। लिटन दास के साथ कप्तान महमदुल्लाह क्रीज पर मौजूद हैं। भारत के लिए जयदेव उनादकट, वॉशिंगटन सुंदर और विजय शंकर ने एक-एक विकेट लिया है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ निदास ट्रॉफी के दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इससे पहले हुए मुकाबले में भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
इस मुकाबले के लिए कप्तान रोहित ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत औऱ बांगलादेश के बीच अब तक कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं औऱ पांचों मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है।
देखें संभावित टीम
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, यजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुशफिकर रहीम (विकेटकीपर), महमदुल्लाह (कप्तान), शब्बीर, नजमुल हसन, मेहदी हसन मिराज, रुबेल हुसैन, तस्कीन अहमद , मुस्तफ़िजुर रहमान