जोस बटलर इतिहास रचने की कगार पर,साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रन बनाते ही मॉर्गन-बटलर की लिस्ट में होंगे शामिल

इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार (27 जनवरी) को होने वाले पहले वनडे में अपने 4000 रन पूरे करने का मौका होगा। रॉय अगर इस मैच में 7 रन बना लेते हैं तो वह इंग्लैंड के लिए 4000 रन बनाने वाले 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
रॉय ने अब तक खेले गए 110 मैच की 104 पारियों में 39.53 की औसत से 3993 रन बनाए हैं। इयोन मोर्गन, जो रूट, इयान बेल, पॉल कॉलिंगवुड, एलेक स्टीवर्ट, केविन पीटरसन, मार्कस ट्रेस्कोथिक, ग्राहम गूचस जोस बटलर, एंड्रयू स्ट्रॉस औऱ एलन लैम्ब ही इंग्लैंड के लिए 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचे हैं।
पहले वनडे में डेविड मलान के साथ साथ मिलकर पारी की ओपनिंग करने उतरेंगे। कप्तान जोस बटलर ने मैच की पूर्व संध्या पर इसकी पुष्टि की है। फिलिप सॉल्ट बीमार होने के कारण इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं है।
Latest Cricket News In Hindi