इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार (27 जनवरी) को होने वाले पहले वनडे मैच पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है। ओपनिंग ब्ललेबाज फिल सॉल्ट बीमार होने के काऱण मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि पहले वनडे में जेसन रॉय के साथ…
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार (27 जनवरी) को होने वाले पहले वनडे मैच पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है। ओपनिंग ब्ललेबाज फिल सॉल्ट बीमार होने के काऱण मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि पहले वनडे में जेसन रॉय के साथ मिलकर डेविड मलान ओपनिंग करेंगे। इसके अलावा बेन डकेट नंबर 3 और हैरी ब्रूक नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरगें।
इसके अलावा बटलर ने जोफ्रा आर्चर के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पुष्टि की। बता दें कि आर्चर 22 महीने बाद इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। उन्होंने अपना आखिरी मैच मार्च 2021 में भारत के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह कोहनी और पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे।
Jos Buttler said today that Dawid Malan will open with Jason Roy in the first ODI tomorrow, with Phil Salt missing out. He’s been ill but they were the preferred duo anyway.
Ben Duckett at 3, Harry Brook 4. Bowlers tbc but Jofra Archer set to play— Will Macpherson (@willis_macp) January 26, 2023