12 साल बाद टेस्ट टीम से जुड़ा बाएं हाथ का ये गेंदबाज़, मोहम्मद शमी की लेगा जगह

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज 14 दिसंबर से होगा। खबरों के अनुसार इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने चोटिल तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की रिप्लेसमेंट के तौर पर 31 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ जयदेव उनादकट को टीम में शामिल करने का मन बना लिया है। बता दें कि उनादकट ने भारतीय टीम के लिए एक टेस्ट मैच खेला है। यह मैच उन्होंने 12 साल पहले साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान जयदेव उनाकट ने सौराष्ट्र की कप्तानी करते हुए टीम को विजेता का ताज पहनाया। उनाकट ने टूर्नामेंट में 19 विकेट चटकाए थे।