जो रूट बने नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज, मार्नस लाबुशेन-स्टीव स्मिथ को रैंकिंग में हुआ बड़ा नुकसान
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। लाबुशेन पिछले 6 महीने से टॉप पोजिशन पर बने हुए थे। रूट ने एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में रूट ने अपने करियर का 30वां…
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। लाबुशेन पिछले 6 महीने से टॉप पोजिशन पर बने हुए थे। रूट ने एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में रूट ने अपने करियर का 30वां शतक जड़ा था। रूट ने पहली पारी में नाबाद 118 रन और दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे।
एजबेस्टन टेस्ट में लाबुशेन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, पहली पारी में गोल्डन डक होने के बाद दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन बनाए थे। जिसके बाद वह दो स्थान खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं।
ट्रेविस हेड एक स्थान खिसककर चौथे नंबर पर औऱ स्टीव स्मिथ चार स्थान के नुकसान के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे उस्मान ख्वाजा को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह सातवें नंबर पर आ गए हैं। ख्वाजा ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया था।
Joe Root! #Ashes #AUSvENG #Australia #England #JoeRoot pic.twitter.com/Ma3W5qfIOz
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 21, 2023