IPL के अपने 100वें मैच में बटलर ने जड़ा शतक, क्रिस गेल और केएल राहुल के रिकॉर्ड्स की बराबरी की
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल में अपने 100वें मैच शतक जड़कर इसको यादगार बना दिया। उनसे पहले आईपीएल के 100वें मैच में केएल राहुल ने शतक बनाया था। बटलर का ये आईपीएल में छठा शतक है। इस मामलें में उन्होंने क्रिस गेल के नाम है। 8 शतकों के साथ विराट कोहली पहले स्थान पर है। बटलर ने ये शतक छक्का मारकर पूरा किया और टीम को जीत दिलाई। बटलर ने जब ये शतक बनाया उनकी टीम को एक रन की जरुरत थी।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi