आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली (Virat Kohli) ने रियान पराग (Riyan Parag) का कैच पकड़ते हुए इतिहास रच दिया। वो बतौर फील्डर आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सबसे ज्यादा कैच लेने के मामलें में सुरेश रैना को पीछे कर दिया है।
बतौर फील्डर आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी
Virat Kohli now has MOST catches by a fielder in IPL.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 6, 2024
110 - VIRAT KOHLI
109 - Suresh Raina
103 - Kieron Pollard
99 - Rohit Sharma#IPL2024 #RRvRCB
विराट कोहली- 110 कैच
सुरेश रैना- 109 कैच
कायरन पोलार्ड- 103 कैच
इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक (72 गेंद में नाबाद 113 रन) की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने मैच को जोस बटलर के शतक (58 गेंद में 100) और कप्तान संजू सैमसन (42 गेंद में 69) के अर्धशतक की मदद से बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया।