18 फरवरी, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहन्सबर्ग में खेले जा रहे पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने अपना सबसे तेज शतक जड़ दिया। इस मुकाबले में सिर्फ 8.2 ओवरों में ही टीम इंडिया का स्कोर 100 रन से ऊपर पहुंच गया। जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट भारत के सबसे तेज 100 रन हैं।
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा और शिखर धवन के साथ मिलकर धमाकेदार शुरुआत दी और 1.5 ओवर में 23 रन बनाए। इसके बाद धवन ने एक छोर संभालकर विस्फोटक बल्लेबाजी की और रैना और कोहली के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका की टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान जीन पॉल ड्युम्नी ने रविवार को टी-20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यू वांडर्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में अब्राहम डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के साथ नहीं खेल पाएंगे। भारत के खिलाफ खेले गए पिछले वनडे मैच में वह चोटिल हो गए थे।
Just 8.2 overs to reach 100: Fastest team hundred for India in T20Is.#KFCT20 #SAvIND #INDvSA
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) February 18, 2018