कप्तान कोहली के दिए मौके पर फायदा नहीं उठा सके सुरेश रैना, पहले टी20 में बना सिर्फ इतने रन
18 फरवरी (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 7 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए।
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने 9 गेंदों में 21 रन की पारी खेलकर धमाकेदार शुरुआत दी। उनके आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली खुद बल्लेबाजी पर नहीं आए बल्कि रैना पर भरोसा जताते हुए उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा। लेकिन वह कुछ कमाल नहीं कर पाए। रैना बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
बता दें कि सुरेश रैना एक साल टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi