3 मार्च,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विलियमसन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
विलियमसन ने न्यूजीलैंड की पारी के आंठवें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपने 5000 वनडे रन पूरे किए। सबसे तेज यह मुकाम हासिल करने वाले वह दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन ने 119 पारियों में ये कारनामा किया है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मामले में विलियमसन ने वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 121 पारियों में 5 हजार बन बनाए थे। वहीं एबी डी विलियर्स ने इसके लिए 124 पारियां खेली थी।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड साउत अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम है। अमला ने सिर्फ 101 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया था।
Fastest to 5000 runs in ODI cricket:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 3, 2018
101 innings - Hashim Amla
114 innings - Viv Richards / Virat Kohli
118 innings - Brian Lara
119 innings - KANE WILLIAMSON#NZvENG