
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टिन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन विकेट अपने खाते में डाले। रोच ने टॉम लाथम, हेनरी निकोलस और डेरल मिचेल को अपना शिकार बनाया।
इसके साथ ही केमार रोच वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सर एंडी रॉबर्ट्स (Sir Andy Roberts) को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। रोच के अब 60 मैचों की 107 पारियों में 204 विकेट हो गए हैं। वहीं पूर्व दिग्गज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने 47 मैच की 90 पारियों मे 202 विकेट चटकाए थे।
वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कॉर्टनी वॉल्श के नाम है, जिन्होंने 519 विकेट लिए हैं।
बता दें कि इस टेस्ट मैच से पहले केमार रोच के पिता का निधन हो गया था। इसके बावजूद भी वह इस मुकाबले मे खेल रहे हैं।
Fiery Kemar Roach surpasses Sir Andy Roberts in the Top list of the most WI Test Wickets!#MaroonFans comment your favorite spell of him!#TeamWI pic.twitter.com/KOokN7ITsn
— Windies Cricket (@windiescricket) December 4, 2020