3 मार्च, (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महाराज साल 1992 के बाद से डरबन के मैदान पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
केशव महाराज ने पहली पारी मे ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने लंच के समय तक कैमरुन बैनक्रॉफ्ट और उस्मान ख्वाजा का विकेट हासिल कर लिया था। इसके साथ ही इस टेस्ट में वो 7 विकेट ले चुके हैं। जो पिछले 26 सालों में इस मैदान पर किसी भी स्पिनर द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं ।
इसस पहले ये रिकॉर्ड डेन पीट के नाम था, जिन्होंने दिसंबर 2015 को इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेले गए टेस्ट मैच में 6 विकेट हासिल किए थे।